
Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध और हत्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बदतर बताते हुए इसे “तालिबान” जैसा करार दिया। तेजस्वी ने हाल की कई हत्याओं और हिंसक घटनाओं का हवाला देकर नीतीश सरकार को नाकाम बताया और कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
बिहार में अपराध का बढ़ता ग्राफ
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बीजेपी ने बिहार को तालिबान बना दिया!” उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें गया में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, पटना में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक महिला पर गोली चलने की घटना और रोहतास में एक व्यवसायी की हत्या शामिल है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की “डबल इंजन” सरकार पूरी तरह बेबस है और अपराधी बिना किसी डर के अपराध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मोदी-नीतीश की सरकार में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है। ‘डीके टैक्स’ के संरक्षण में गुंडे और अपराधी बेखौफ हैं।” तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन हत्याओं पर चुप क्यों हैं?
Bihar Politics: विपक्ष का हमला और एनडीए का जवाब
बिहार में हाल के दिनों में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पटना के पारस अस्पताल में पांच हथियारबंद लोगों ने आईसीयू में घुसकर एक कैदी की हत्या कर दी। इसके अलावा, व्यवसायी गोपाल खेमका, रेत कारोबारी रामकांत यादव और विक्रम झा की हत्या ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है।
विपक्षी आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन ने इन घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। दूसरी ओर, एनडीए ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर “जंगलराज” को वापस लाने का आरोप लगाया। बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून-व्यवस्था बनी हुई है। अपराधियों को सजा मिलेगी।”
बिहार में अपराध पर सियासी जंग
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और इन हत्याओं ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोग अब सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार बिहार को अपराध का गढ़ बना रही है।
वहीं, एनडीए नेताओं का कहना है कि विपक्ष बिहार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। बिहार पुलिस ने कई मामलों में जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।