रांची: रांची में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आशीर्वाद आटा के मैनेजर से 13 लाख रुपए लूट लिए. भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के दौरान होटल मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर है.
पंडरा के ओटीसी ग्राउंड के समीप सोमवार की दोपहर 12:30 बजे आशीर्वाद आटा (आईटीसी कंपनी का फ्रेंचाइजी) के मैनेजर सुमित कुमार गुप्ता से बाइक पर आए तीन अपराधियों में से दो ने 13 लाख रुपये लूट लिए. रुपये लूट कर भागने के दौरान लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार भी अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इससे एक गोली लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार के पेट में लगी, जबकि दूसरी गोली बांह में लगी है. उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी स्थिति खतरे में है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्कामोड़ की ओर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.
आशीर्वाद आटा के मालिक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हर दिन कभी पांच, तो कभी दस, तो कभी 25 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर आते हैं. उसी क्रम में आज सोमवार को 13 लाख रुपए जमा कराने के लिए मैनेजर एक कार से आए थे. इसी दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंडरा बाजार समिति के पास ही आशीर्वाद आटा का गोदाम है.