रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से विभिन्न जत्थों में गए 350 श्रद्धालु आज 5 जनवरी रविवार को पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाले गए नगर कीर्तन में कीर्तन मंडली के रूप में शामिल हुए और पूरे रास्ते कीर्तन मंडली की शीतल मुंजाल,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,मनजीत कौर,रेशमा गिरधर,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा एवं जसपाल मुंजाल ने “” वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे चेला……” एवं ” चलो सिंहो दरशन करिए गुरु गोबिंद सिंह आए ने……” तथा ” अवचल नगर गुरु गोबिंद का नाम जपत सुख पाया राम…….” जैसे कई शबद गायन कर पटना शहर की गलियों में भक्ति का रस घोला.
गायघाट गुरुद्वारा बड़ी संगत से आज दोपहर 2:30 बजे पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पुष्प से सुसज्जित सवारी पर विराजमान कर नगर कीर्तन निकाला गया जो अशोक राजपथ होते हुए पश्चिम दरवाजा, गुरहट्टा, खाजेकलां, मच्छरहट्टा, चौक, झाऊगंज होते तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब देर शाम पहुंचा. इस विशाल नगर कीर्तन में हाथी- घोड़े,बैंड- बाजा तथा गतका पार्टी मुख्य आकर्षण थे.पूरे रास्ते भर पटना शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नगर कीर्तन में शामिल साध संगत के बीच चाय,नाश्ता एवं मिष्ठान्न प्रसाद का वितरण किया गया और नगर कीर्तन का पूरे श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि रांची से गए सभी श्रद्धालु आज रात तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना में आयोजित कवि दरबार में शामिल होंगे, कल तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना में प्रकाश पर्व के मौके पर विशेष भव्य दीवान सजेगा, जिसमें रांची से गई संगत शामिल होगी और जत्था के सदस्य लंगर समेत अन्य सेवाओं में भी अपना योगदान देंगे.
नगर कीर्तन में सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल,सचिव अर्जुन देव मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,मनीष मिढ़ा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,अनूप गिरधर,जीवन मिढ़ा,बसंत काठपाल,मोहित झंडई,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,इन्दर मिढ़ा,गिरीश मिढ़ा,किशोर मदान,गुलशन मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,सूरज झंडई, करण अरोड़ा,पीयूष मिढ़ा,विन्नी खत्री,छोटू सिंह,तनय काठपाल,कमल तलेजा,आशीष दुआ,हरीश तेहरी,कुणाल चूचरा,हरविंदर सिंह,तप्पू दुआ,हैप्पी अरोड़ा,रज्जो काठपाल,खुशबू मिढ़ा,सुषमा गिरधर,बिमला मिढ़ा,मीना गिरधर,ऊषा झंडई एवं निशा मुंजाल,गीता मिढ़ा,प्रेमी काठपाल,कृष्णा मिढ़ा,गरिमा अरोड़ा समेत अन्य शामिल थे.
