https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Politics

बिहार विधानसभा चुनाव और 8 राज्यों के उपचुनाव के लिए 8.5 लाख चुनाव कर्मी तैनात

डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साथ ही झारखंड की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट और देश के अन्य 7 राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने व्यापक तैयारियों की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार लगभग 8.5 लाख मतदान पदाधिकारी और अन्य कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में 2 चरणों में होने वाले मतदान के लिए करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर और 9,625 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी शामिल किया गया है।

मतदाताओं के लिए 90,712 BLO और 243 ERO नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही पहली बार ECI Net App शुरू की गई है, जिससे मतदाता BLO और ERO से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसी तरह, कॉल सेंटर भी शुरू किया गया है, जिसमें +91 (एसटीडी कोड) 1950 पर कॉल कर जानकारी और शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

हर विधानसभा सीट के लिए अलग ऑब्जर्वर

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। ये ऑब्जर्वर अपने-अपने क्षेत्र में राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकेंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को वोटिंग होगी। झारखंड की घाटशिला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर को होंगे। राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के अलावा तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। सभी चुनावों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को एक साथ की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Diet for Women After 40: 40 की उम्र के बाद महिलाएं डाइट में शामिल करें ये 5 ‘सुपर फ्रूट्स’, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!