Search
Close this search box.

जमानत पर जेल से बाहर आये हत्या आरोपी को बाइक सवारों ने मारी गोली…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू :जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर में बाइक सवार अपराधियों ने हत्याकांड के एक आरोपी को गोली मार दी है। गोली युवक के बांह के ऊपरी हिस्से में लगी है। गंभीर हालत में युवक को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था।बाद में युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जख्मी युवक सद्दाम कुरैशी मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर का रहने वाला है।
बुधवार की सुबह वह अपने घर के बाहर निकला था।इस दौरान एक बाइक से दो अपराधी चेहरा बांधे हुए पहुंचे अपराधियों ने सद्दाम कुरैशी को टारगेट कर गोली चलाई, सद्दाम बचने के लिए झुका तो इसी क्रमी में गोली उसके बांह पर लग गई।स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 के प्रभारी सरस कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं।
टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सद्दाम कुरैशी नामक युवक को गोली मारी गई है पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है सद्दाम कुरैशी पलामू में चर्चित नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी रहा है। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से बाहर निकला है।स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी पूरी तरह से अपना चेहरा ढका हुआ था दोनो अपराधी फायरिंग के बाद में बाइक लेकर फरार हो गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool