पलामू : नौड़ीहा बाजार के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत हरिहर चौक स्थित जय बजरंग मिष्ठान के समीप हरिहर चौक जपला निवासी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या प्रेमी संदीप सिंह अपने दोस्त रवि एवं अन्य के साथ मिलकर गोली मार दिया जिससे सावित्री उर्फ पूजा कुमारी की मृत्यु हो गयी।
इस संबंध हुसैनाबाद थाना कांड सं0-258/2024, दिनांक-22.12.2024, धारा-103/3(5)/61 (2) मा०न्या०सं० तथा 25 (1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। उक्त कांड के त्वरित उदभेदन एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
अनुसंधान के कम में तकनीकी शाखा तथा गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी से कांड कारित करने वाले मुख्य शूटर 1. पप्पू शर्मा, पिता-मुरारी शर्मा, सा० टेंगरा, थाना-बारूण, जिला-औरंगाबाद, बिहार, 2. रवि विश्वकर्मा, पिता-मुन्ना विश्वकर्मा, सा०-करमा चरांई, थाना-छत्तरपुर, जिला-पलामू तथा कांड को कारित करवाने वाले मुख्य आरोपी मृतक सावित्री उर्फ पूजा कुमारी के प्रेमी 3. संदीप सिंह, पिता-रमेश सिंह, सा०-करमा चरांई, थाना-छतरपुर जिला-पलामू एवं संदीप सिंह को मुख्य शूटर से मिलाने एवं डील कराने वाले 4. शुभम सिंह, पिता-मिथलेश सिंह, सा०-हबसपुर, थाना-बारूण, जिला-औरंगाबाद, को गिरफ्तार किया गया तथा पकडाये अभियुक्तों के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त 1. टी०वी०एस० राइडर मोटरसाइकिल लाल रंग का जिसका रजि० नं०- JH03AL8208, 2. टाटा पंच कार ग्रे रंग का जिसका रजि०नं०-JH03AL4454, 3. कांड में प्रयुक्त किये गये एक देशी कट्टा तथा खोखा, 4. घटना कारित किये जाने के उपरांत अभियुक्त संदीप सिंह के द्वारा घटना कारित करने हेतू दिये गये कुल 10 हजार रूपये एवं 5. अभियुक्तों के पास से कुल एक आईफोन, दो एण्ड्रायड मोबाइल फोन एवं एक कीपैड मोबाइल फोन को बरामद एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है।