Search
Close this search box.

ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा/चक्रधरपुर: तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता, जो कि रांची के हरिवंश टाना भगत मे, 27 से 29दिसंबर को आयोजित की गई थी।
उक्त प्रतियोगिता में झारखंड की टीम विजेता हुई।
पश्चिम सिंहभूम से चाईबासा और चक्रधरपुर के 34 खिलाड़ी ने, झारखंड का प्रतिनिधित्व किया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 9 सिल्वर, और 7 कास्य पदक जीते
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा के साथ सांतनु महतो ,सोहित कुमार, पूनम सोय, सुन्हली कुमारी टीम के साथ गए थे।


पदक विजेता खिलाड़ीस्वर्ण पदक –
दित्या चौहान,अलीशा कुजूर, अनुष्का मुंडरी, सुशील सुंडी, नैतिक विनोद कुदादा, सुनिता बोबोंगा, शिवांक चौबे, सौरिश महतो, मर्तुम तुबिद, सक्षम कुमार, नैंसी टोपी, स्वेच्छा यादव, हेत्वी दरबार, वेदिका चौबे, अशजीत सावन पूरती, वैष्णवी कुमारी।

रजत पदक –
अद्विका साहू ,सुधामुनी जोंको, खुशी कुमारी गुप्ता, अनमोल पांडे , अदिबा अख्तर, अभिजीत लागुरी, अदिति सुंडी, अंकिता कुमारी, हेत्वी दरबार।

कांस्य पदक –
आलिया हेंब्रोम ,स्वेच्छा यादव , जैज़लिन कौर, हरेंद्र कुमार टुडू, याना सोय, अशजीत सावन पूर्ति, अमन सवैया, नूतन गागराई,

शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को, प्रमोद भगेरिया, विजय कुमार दत्ता, ने बधाई दी

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai