Search
Close this search box.

माननीय मुख्यमंत्री ने खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत अवैध खनन की सूचना देने वाले बिहारी योद्धाओं के बीच किया पुरस्कार वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना: आज दिनांक 02.01.2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खनन माफियाओं के विरुद्ध खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही “बिहारी योद्धा पुरस्कार” योजना के तहत कार्रवाई में सहयोग करने वाले 24 बिहारी योद्धाओं के खाते में माऊस क्लिक कर पुरस्कार स्वरूप मिलने वाली राशि वितरित की।

अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए आसूचना तंत्र को विकसित किये जाने के उद्देश्य से अवैध खनन एवं परिवहन की सटीक आसूचना प्राप्त करने के लिए आसूचनादाताओं के लिए पुरस्कार (Reward) का प्रावधान किया गया है। उक्त योजना के अन्तर्गत प्राप्त आसूचना के आधार पर छापेमारी में सफलता मिलती है तो ऐसे मामलों में ट्रैक्टर के लिए 5,000 /- (पाँच हजार) रूपये तक तथा ट्रक एवं अन्य बड़े वाहनों के लिए 10,000 / – ( दस हजार) रूपये तक आसूचनादाता को पुरस्कार (Reward ) के रूप में दिये जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही आसूचनादाता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा तथा खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री नर्मदेश्वर लाल ने विभाग के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी।

अवैध खनन की सूचना निम्नलिखित चार नम्बरों पर दी जा सकती है। सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी :-

1. हेल्प लाईन नम्बर- 0612-2215360
2. WhatsApp नम्बर- 9472238821
3. प्रधान सचिव- 9473191437
4. निदेशक- 9122414564

इस योजना के आलोक में विभागीय संकल्प के निर्गत होने की तिथि 06.08. 2024 से 31.12.2024 तक ऐसे 24 आसूचनादाता हैं जिनकी सटीक आसूचना से छापेमारी में विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। इन आसूचनादाताओं को पुरस्कार के रूप में कुल ₹1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) वितरित की जा रही है। उक्त 24 सटीक आसूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में विभिन्न जिलान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त कुल 62 ट्रैक्टर एवं 02 हाईवा को जप्त करते हुए ₹1,09,61,068/- (एक करोड़ नौ लाख एकसठ हजार अड़सठ रूपये) का दण्ड अधिरोपित किया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में दिनांक – 30.12.2024 तक कुल 21327 छापेमारी, 2742 प्राथमिकी, 1080 गिरफ्तारी एवं 8696 वाहनों को जप्त किया गया है। अवैध खननकर्त्ताओं से कुल ₹1,09,47,91,000/- (एक सौ नौ करोड़ सैंतालीस लाख एकानवे हजार रूपये) दण्ड मद में वसूली गयी है ।

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव श्री नर्मदेश्वर लाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह एवं खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक श्री विनोद दूहन तथा अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool