Search
Close this search box.

सांझी लोहड़ी में दिखा नवविवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के परिवारों में उत्साह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: बहावलपुरी पंजाबी समाज ने पूरे उल्लास और उत्साह के साथ लोहड़ी मनाई. खुशी के इस पर्व में जैसे ही लोहड़ी जली, सर्द का एहसास जाता रहा और लोग झूमने लगे.लबों से बोल भी फूट रहे थे, देह माई लोहड़ी जीवे तेरी जोड़ी, तेरे कोठे ऊपर मोर/ रब्ब पुत्तर देवे होर/साल नूं फेर आवा..सुंदर मुंदरिये-होय,..तेरा कौन विचारा-होय!..दुल्ला भट्टी वाला-होय!.कुड़ी दा लाल पटाका-होय ! लोहड़ी के चारों तरफ नाचते हुए लबों पर बोल फूट रहे थे.सांझी लोहड़ी की लपटें आकाश चूम रही थीं.

कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मंदिर चौक में आज 13 जनवरी,सोमवार को रात 9 बजे अरदास एवं मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय श्रीमती महुआ माजी एवं रांची के विधायक माननीय श्री सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्वलन किया.मौके पर महिला समिति की सदस्यों ने जमकर गिद्दा, भांगड़ा और नृत्य प्रस्तुत किया.

महिला समिति की अध्यक्ष रवि नागपाल द्वारा श्रीमती महुआ माजी को और संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा द्वारा श्री सीपी सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया एवं रेवड़ी तिलकुट का प्रसाद भेंट किया गया.श्रीमती महुआ माजी ने बहावलपुरी पंजाबी समाज को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि यहां के माहौल में पंजाब की संस्कृति की झलक दिखाई देती है.श्री सीपी सिंह ने लोहड़ी को हर्षोल्लास का पर्व बताया और लोहड़ी की बधाई दी.संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सतीश मिढ़ा ने लोगों को लोहड़ी की बधाई दी.संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिढ़ा एवं सचिव मुकेश बजाज ने समाज के नव विवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के परिवार को उनकी पहली लोहड़ी की बधाई दी.संस्था द्वारा मौजूद लोगों के बीच भी रेवड़ी एवं तिलकुट का प्रसाद बांटा गया. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी सुखीजा ने किया.

सांझी लोहड़ी के कार्यक्रम में मुखी राधेश्याम किंगर,द्वारका दास मुंजाल,नंद किशोर अरोड़ा,अर्जुन देव मिढ़ा,सुनील कटारिया,चंदन सिडाना,सुरेश मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,मनीष मिढ़ा,नीरज गखड़,ललित किंगर,किशोरी पपनेजा,रंजीत सिंह चूचरा,वेद प्रकाश मिढ़ा,प्रमोद चूचरा,आशीष दुआ,मोहन खीरबाट,कामराज खत्री, अमरजीत बेदी,सोनू पपनेजा,रमेश गिरधर,महेश कुक्कड़,जितेंद्र मुंजाल,सिद्धार्थ छाबड़ा,दिनेश गाबा,अंचल किंगर,कंवलजीत मिढ़ा,राकेश बरेजा,हरीश नागपाल,सुशील पपनेजा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मनीषा मिढ़ा,पिंकी सिन्हा,ज्योति अरोड़ा,कंचन सुखीजा,ज्योति मिढ़ा,ऋचा मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें