Search
Close this search box.

Chatra police have arrested three accused and sent them to jail !विष्णु साव हत्याकांड का चतरा पुलिस ने किया उद्भेदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चतरा। टंडवा थाना अंतर्गत लेंबुआ गांव निवासी विष्णु साहू की निर्मम हत्या की उद्भेदन चतरा पुलिस तथा एसआईटी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया खुलासा।

02 फरवरी को पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 9/25 में शामिल होने वह हत्या करवाने की आरोप लगाया गया था जिसमें 1.बृजेश गंझू,2. आक्रमण गंझू,3.भीखन गंझू,4. राजेश तुरी एवं अन्य 11 के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज टंडवा थाना में की गई थी।
जिसमें पुलिस अधीक्षक चतरा के द्वारा उक्त कांड के उद्वेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया जो 07 फरवरी को पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अपराधकुर्मी रांची में छिप कर रह रहे थे। जिसकी भनक चतरा पुलिस को मिली, इसके बाद आदेशानुसार एसआईटी की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में संयुक्त अभियुक्त अपराधकुर्मी में 1.रोहित कुमार साहू पिता रघु साव लेंबुआ निवासी,2. राजू पासवान पिता बोधन पासवान सिंधुवारी 3. दीपक कुमार उर्फ छोटू पिता पोखर साव दोनों थाना बधार,सदर चतरा व तीनों जिला चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रोहित कुमार की अपराधिक इतिहास 19 जून को केरेडारी थाना कांड संख्या 57/2015 का आरोपी। राजू पासवान की कटकमदाग थाना,कांड संख्या 64/2016 में आरोपी।

हत्या करने में जप्त लकड़ी एवं लोहा का बना हुआ नकली दो नाली बंदूक दो पीस,करतूत रखने वाला दो पीस व अन्य, बांस का बेट लगा हुआ टांगी एक पीस स्मार्टफोन बरामद की गई है।

उद्वेदन टीम में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों में :-
प्रभात रंजन बरवार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा,प्रदीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया,उमेश राम पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी टंडवा,अनिल उरांव पुलिस निरीक्षक सिमरिया अंचल, प्रभात कुमार मिश्रा पिपरवार,मानव मयंक थाना प्रभारी पिपरवार, दिलेश्वर कुमार,प्रकाश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव एवं टंडवा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें