awareness
		
	
	
Chaos erupted as the bull climbed to the third floor: छत पर चढ़ा ‘सांड बाबा’!

- 
सोनारी में सांड की तीसरी मंजिल तक चढ़ाई से मचा हड़कंप
जमशेदपुर।शहर के सोनारी इलाके में बुधवार तड़के अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब एक सांड आपसी लड़ाई के बाद जान बचाने के लिए सीधा एक अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, जिसने इलाके के लोगों को हैरान-परेशान कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन सांडों के बीच अचानक सड़क पर जोरदार भिड़ंत हो गई। लड़ाई इतनी उग्र थी कि लोगों में भगदड़ मच गई। तभी एक सांड डर के मारे पास के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से होते हुए तीसरी मंजिल तक जा चढ़ा। छत पर सांड को देखकर पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और तमाशबीनों की भीड़ जुट गई।

हालत को संभालने के लिए स्थानीय हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और सांड को नीचे उतारने की कोशिश करने लगे। लेकिन डरा-सहमा सांड किसी भी हाल में नीचे आने को तैयार नहीं था। आखिरकार नगर निगम और प्रशासन की मदद से क्रेन मंगवाई गई। कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांड को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका।

 
				 
					



