Search
Close this search box.

State government has removed Dr. Raj Kumar, the director of RIMS, from his position: सेवा को बताया असंतोषजनक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची: झारखंड सरकार ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची के निदेशक डॉ. राज कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि डॉ. कुमार की सेवा संतोषजनक नहीं पाई गई और उन्होंने मंत्रिपरिषद, शासी परिषद तथा विभागीय लोकहित में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया।

डॉ. राज कुमार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत रहते हुए झारखंड सरकार द्वारा रिम्स रांची का निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्हें अधिसूचना संख्या 264/रिम्स दिनांक 31 जनवरी 2024 के तहत तीन वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
हालांकि, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने रिम्स अधिनियम, 2002 के तहत निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति में लापरवाही बरती। सरकार द्वारा की गई जांच में उनकी कार्यप्रणाली को लोकहित के प्रतिकूल पाया गया।
राज्य सरकार ने रिम्स नियमावली, 2002 के नियम 9(vi) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन माह का वेतन एवं भत्ते देकर तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया है। इस निर्णय को मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai