Search
Close this search box.

Horrific road accident in Hazaribagh: शादी से लौट रही बोलेरो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर; 6 बच्चे समेत 8 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही बोलेरो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर; 6 बच्चे समेत 8 घायल
*हजारीबाग :*जिला में शनिवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया जब शादी समारोह से लौट रही बोलेरो गाड़ी ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। यह दुर्घटना एनएच-522 के टाटीझरिया लाइन होटल चौक के पास सुबह करीब 3 बजे हुई। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो चालक पंकज साव को ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गई थी, जिसके कारण वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ा। सभी यात्री बगोदर के धरमपुर गांव के रहने वाले हैं और वे रवि यादव की बारात में हजारीबाग दीपुगढ़ा गए थे। हादसे में 6 बच्चे और 2 वयस्क घायल हो गए। घायलों को तुरंत हजारीबाग सदर अस्पताल, आरोग्यम और रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया। घायलों के नाम दीपाली कुमारी (10 वर्ष), राकेश साव (12 वर्ष), अंजलि कुमारी (12 वर्ष), कुमकुम देवी (20 वर्ष), कुहु कुमारी (2 वर्ष), आकांक्षा कुमारी (7 वर्ष), अभिमन्यु कुमार (5 वर्ष) और ड्राइवर पंकज साव हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बोलेरो को कब्जे में लेकर थाना ले आई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें