Search
Close this search box.

10 lakh worth of illegal foreign liquor seized:दो गिरफ्तार, तीन फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • जमशेदपुर में 10 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार, तीन फरार
जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए।
जमशेदपुर के आबकारी विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत आरवीएस कॉलेज के पास तुरियाबेड़ा-सिमुलडांगा मार्ग पर छापेमारी कर अवैध रूप से लाई जा रही बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप मालवाहक वाहन से दो ऑटोरिक्शा में लोड कर जमशेदपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाई जा रही है।
सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां शराब की पेटियां भूसे के बोरे में छिपाकर रखी गई थीं। जैसे ही टीम वहां पहुंची, शराब तस्करी से जुड़े लोग भागने लगे, लेकिन दो लोगों को पकड़ लिया गया और ऑटो तथा मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मानगो आदर्शनगर निवासी बबलू केशरी और डिमना बस्ती निवासी संजय मल्लिक के रूप में हुई है। वहीं, मौके से फरार हुए लोगों में मानगो सहारा सिटी आजाद बस्ती निवासी निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, सीतारामडेरा निवासी नीरज गुप्ता और पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मनोज वर्मा उर्फ चिकना शामिल हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए ऑटोरिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना ने बुलाया था, ताकि शराब की पेटियों को शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह अवैध खेप रांची से मंगवाई गई थी, जिसे नीरज गुप्ता और निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भिजवाया था।
फिलहाल, पुलिस ने जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। आबकारी विभाग पूरे नेटवर्क की जांच में जुटा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool