crime
ह*त्या या दुर्घटना? Body was found in a burning condition in an Indigo car

- इंडिको कार में जलती हालत में मिला शव, हत्या या दुर्घटना? पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर।कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती रोड में रविवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एक इंडिको कार जलती हुई अवस्था में पाई गई। कार के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और उसमें सवार व्यक्ति दोनों बुरी तरह जलकर राख हो चुके थे। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मान रही है, लेकिन शव की स्थिति और कार की अवस्था को देखते हुए हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी ने व्यक्ति की हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से उसे कार समेत जला तो नहीं दिया। घटना कब और कैसे घटी, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।




