लंबे समय से चली आ रही खटास के बाद एक्टर परेश रावल अब फिर 'Hera Pheri-3' में करने के लिए मान गए
लंबे समय से चली आ रही खटास के बाद एक्टर परेश रावल अब फिर 'Hera Pheri-3' में करने के लिए मान गए

Hera Pheri-3: हेरा फेरी सीरीज़ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से चली आ रही खटास के बाद एक्टर परेश रावल अब फिर ‘Hera Pheri-3’ में करने के लिए मान गए है। खुद परेश रावल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि अब वो इस फिल्म का हिस्सा होंगे। अक्षय कुमार के साथ मतभेद खत्म हो चुके हैं, और दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे।
साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने निभाई सुलह में बड़ी भूमिका
फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने इस पॉज़िटिव अपडेट की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों कलाकारों के बीच सुलह संभव हो सकी तो इसके पीछे उनके भाई साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान की बड़ी भूमिका रही।
उन्होंने कहा –“साजिद ने काफी समय और प्रयास दिए ताकि हमारी हेरा फेरी फैमिली फिर से एक हो सके। हमारे संबंध 50 वर्षों से भी पुराने हैं। अहमद खान ने भी व्यक्तिगत रूप से काफी मेहनत की। इन दोनों के मार्गदर्शन और सहयोग के कारण टीम के अंदर अब सबकुछ सकारात्मक और सहयोगी बन गया है।”
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन का भी रहा अहम योगदान
फिरोज नाडियाडवाला ने कहा कि अक्षय कुमार ने भी पूरे विवाद को सुलझाने में बहुत शालीनता और सहयोग दिखाया। साथ ही प्रियदर्शन, परेश रावल और सुनील शेट्टी भी इस प्रक्रिया में पूरी तरह से समर्थन में थे।
कब से शुरू होगी ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग?
फिरोज ने जानकारी दी कि ‘Hera Pheri-3’ की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी की एक और जबरदस्त कॉमेडी होगी, जिसे पूरी टीम दिल से तैयार कर रही है।
‘वेल्कम टू द जंगल’ को लेकर भी आया अपडेट
‘हेरा फेरी 3’ के साथ-साथ फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘वेल्कम टू द जंगल’ को लेकर भी अपडेट सामने आया है।
बताया गया कि यह फिल्म करीब 50% तक शूट हो चुकी थी, लेकिन लोकेशन संबंधी कारणों से बीच में शूटिंग रोकनी पड़ी। डायरेक्टर अहमद खान पहले ही इसके बारे में बता चुके हैं।
अब खुद प्रोड्यूसर फिरोज ने कहा –“फिल्म के दो शेड्यूल बचे हैं। हम जल्द ही इन्हें शुरू करने की योजना बना रहे हैं ताकि फिल्म को जल्द पूरा किया जा सके।”
यह फिल्म क्रिसमस 2025 के लिए निर्धारित थी और दर्शकों को इसके कॉमिक फ्लेवर का बेसब्री से इंतजार है।