Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका ने वनडे में रचा इतिहास, 5 रन में झटके 7 विकेट, जमकर चमके खिलाडी

Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का आगाज़ धमाकेदार रहा। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 77 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ क्रिकेट इतिहास में एक अभूतपूर्व वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया।
असलंका के शतक ने दिलाई लड़खड़ाती पारी को स्थिरता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने केवल 89 रन के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने एक छोर संभालते हुए 123 गेंदों पर 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके प्रयास से टीम 49.2 ओवर में 244 रन तक पहुंच सकी।
बांग्लादेश की गेंदबाज़ी में तस्कीन चमके
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जिसमें 2 मेडन ओवर शामिल थे। इसके अलावा तनजीम हसन साकिब ने 3 विकेट, और तनवीर तथा शांतो ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी रही निराशाजनक
245 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ठीक रही, लेकिन उनका मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। पूरी टीम सिर्फ 35.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने मैच 77 रनों से अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड: 5 रन के अंदर 7 विकेट
इस मैच में श्रीलंका ने वनडे इतिहास में सबसे कम रनों (5 रन) के अंदर 7 विकेट गिराने का रिकॉर्ड बना दिया। बांग्लादेश ने 100 रन पर दूसरा विकेट खोया और महज 105 रन तक पहुंचते-पहुंचते 8 विकेट गिर चुके थे। यह रिकॉर्ड अब तक की सबसे तेज गिरावट में गिना जाएगा।
श्रीलंकाई गेंदबाज़ों का कहर
वानिंदु हसरंगा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 7.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके, जिनमें 2 मेडन ओवर शामिल रहे। वहीं कमिंदु मेंडिस ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फर्नान्डो और थीक्षणा को भी 1-1 विकेट मिला।
इस जीत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी है। टीम का आत्मविश्वास ऊंचाई पर है और सीरीज का अगला मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह ने पटना में किया बड़ा ऐलान