
इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया, बल्कि एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत ने अब तक 470 बाउंड्री जड़ दी हैं, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक हैं। इस उपलब्धि ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।
32 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
भारत ने मौजूदा सीरीज में 422 चौके और 48 छक्के, यानी कुल 470 बाउंड्री लगाकर 1993 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 460 बाउंड्री के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 451 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
ओवल टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में कमाल का खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाते हुए 118 रनों की शतकीय पारी खेली। आकाशदीप ने तेजतर्रार 66 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन की अहम पारियां खेलीं। भारत की दूसरी पारी 396 रनों पर समाप्त हुई, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला है।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को जल्दी ही झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को सिर्फ 14 रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। दिन के अंत तक बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा आरोप: “मुझ पर दबाव था पीएम मोदी, योगी और भागवत का नाम लेने का”