
लखनऊ में रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छोटी-छोटी बच्चियों के साथ त्योहार मनाया। सामने आए वीडियो में स्कूल ड्रेस पहने बच्चियां सीएम योगी को फूलों के आकार वाली राखियां बांधती दिखीं। इसके बदले सीएम ने उन्हें चॉकलेट, मिठाई और अन्य उपहार दिए। इस दौरान राज्य मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम योगी बच्चियों को राखी बांधते समय आशीर्वाद भी देते नजर आए। उन्होंने कुर्सी से उठकर बच्चियों के सिर पर हाथ रखा और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
महिलाओं के लिए तीन दिन मुफ्त बस यात्रा
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की महिलाओं के लिए विशेष तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगर बस सेवा की बसों में महिलाएं 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस अवधि में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त बसें चलाई जाएंगी ताकि त्योहार के दौरान महिलाओं को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो। सरकार का कहना है कि यह सुविधा माताओं और बहनों को सुरक्षित व सहज यात्रा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: Bihar Chunav News: प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, मंगल पांडेय पर 25 लाख लेकर फ्लैट खरीदने का आरोप