रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पीएम मोदी की पहल, राष्ट्रपति जेलेंस्की की फोन पर बातचीत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध, शांति प्रक्रिया और द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से हुई बातचीत के दौरान चल रहे संघर्ष, उससे जुड़े मानवीय पहलुओं और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत शांति स्थापित करने के हर प्रयास को समर्थन देता है।
पीएम मोदी ने बातचीत में स्पष्ट किया कि भारत हमेशा से रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान संवाद और कूटनीति से निकालने का पक्षधर रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को आश्वस्त किया कि भारत संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह फोन कॉल ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिन बाद चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं। ऐसे में मोदी और जेलेंस्की के बीच यह वार्ता कूटनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बातचीत के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने हालिया घटनाक्रमों पर अपना पक्ष रखा। दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
विशेषज्ञों का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध के बीच भारत की मध्यस्थ भूमिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अहम हो सकती है। भारत लगातार यह संदेश देता रहा है कि स्थायी शांति केवल संवाद और विश्वास बहाली से ही संभव है।
ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी के सामने BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी जिंदाबाद के नारे, दिखाए काले झंडे