
डेस्क: नेपाल इन दिनों भीषण राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। युवाओं की अगुवाई में शुरू हुआ सोशल मीडिया बैन विरोध अब हिंसक बगावत में बदल चुका है। मंगलवार को हालात इस कदर बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। सरकारी दफ्तरों, नेताओं के आवासों और यहां तक कि मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर के फाटक तक पर हमले हुए। हालात बेकाबू होने पर सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा।
सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। विरोध की शुरुआत इसी फैसले से हुई। हालांकि हिंसा फैलने पर बैन वापस ले लिया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सोमवार को पुलिस फायरिंग में 19 लोगों की मौत के बाद गुस्सा और भड़क गया। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दिया, मगर अशांति कम नहीं हुई।
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा केवल सरकारी ढांचों तक सीमित नहीं रहा। पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर हमला हुआ और पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को सरेआम जिंदा जला दिया गया। इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
स्थिति बिगड़ने पर नेपाल सेना ने राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट और सिंहदरबार जैसे अहम ठिकानों का नियंत्रण अपने हाथ में लिया। सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने वीडियो संदेश जारी कर कहा—“हिंसा से केवल नुकसान होगा। बातचीत ही समाधान है।” राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
नेपाल के संकट का असर भारत पर भी दिखने लगा है। उत्तराखंड सरकार ने नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में एसएसबी और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे कर्नाटक के 39 लोगों को निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली भाषा में संदेश लिखकर मृतकों के प्रति संवेदना जताई और शांति की अपील की।
नेपाल के हालात पर वैश्विक नजर भी है। रूस ने चिंता जताते हुए इसे ‘दंगे’ करार दिया और शांतिपूर्ण समाधान की अपील की। रूसी नागरिकों को नेपाल यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई।
सेना ने चेतावनी दी कि हिंसक माहौल का फायदा उठाकर कुछ समूह लूटपाट और आगजनी कर रहे हैं। सेना ने कहा कि अगर यह नहीं रुका तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। नेपाल की अस्थिरता के असर से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू मार्ग की कई उड़ानें स्थगित कर दी हैं। यात्रियों से कहा गया है कि वे आधिकारिक चैनलों पर अपडेट लेते रहें।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पहले ही मैच में हांगकांग के बॉलर ने रचा इतिहास, भूवी के साथ क्लब में हुए शामिल