बिहार में बम धमाके का अलर्ट: पाकिस्तानी हैंडल से आया सन्देश, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

पटना: बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को तब सतर्क होना पड़ा जब एक पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया एक्स (X) हैंडल से धमकी भरा संदेश सामने आया। संदेश में साफ लिखा गया कि 12 सितंबर 2025 की शाम चार बजे बिहार में बम विस्फोट किया जाएगा, “यदि रोक सको तो रोक कर दिखाओ”। इस धमकी ने पूरे पुलिस महकमे को सतर्क कर दिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) विधि व्यवस्था पंकज दराद ने तुरंत सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए। उन्होंने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मॉल जैसे संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
एडीजी ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और पुलिस की मदद करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से मची अफरातफरी, एक ईमेल ने पैदा कर दी दहशत
भागलपुर और सीमांचल में सख्त निगरानी
भागलपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले भागलपुर, नवगछिया और बांका सहित सीमांचल के जिलों में भी पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। वाहनों की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर और चौक-चौराहों पर गश्ती बढ़ा दी गई है।
तकनीकी संसाधनों की मदद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार उस पाकिस्तानी हैंडल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। धमकी की गंभीरता को देखते हुए सभी खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है।
पहले भी मिल चुकी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब बिहार में इस तरह की धमकी मिली हो। 29 अगस्त को पटना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं 9 सितंबर को तख्त हरमिंदर साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।