https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
EntertainmentTrending
Trending

Prabhas Birthday Surprise: 'फौजी' मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज, बाहुबली जैसा गुस्सैल अंदाज देखकर फैंस दीवाने

सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का फर्स्ट लुक आउट, बाहुबली जैसा दमदार योद्धा लुक।

Prabhas Birthday Surprise: मुंबई, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने अपने 46वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। आज उनके जन्मदिन पर नई फिल्म ‘फौजी’ की अनाउंसमेंट हो गई। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। प्रभास का यह लुक बाहुबली फिल्म के जमाने को याद दिला रहा है। गुस्से और हिम्मत भरे चेहरे वाले इस पोस्टर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया। मिथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस ने इसे बनाया है, जो पुष्पा, उप्पेना और डियर कोमरेड जैसी हिट फिल्में दे चुका है। प्रभास अब हनू फौजी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सिपाही की बहादुरी की कहानी है।

प्रभास का फौजी लुक: बाहुबली जैसा ताकतवर योद्धा

फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास एक मजबूत योद्धा के रूप में दिख रहे हैं। उनका चेहरा गुस्से और जज्बे से भरा हुआ है। आंखों में आग और मुट्ठी बंद करके खड़े हैं। यह लुक बाहुबली की तरह इंटेंस है, जहां प्रभास ने दमदार रोल निभाया था। पोस्टर पर एक श्लोक लिखा है- “पद्मव्यूह विजयी पर्थः, पांडवपक्षे स्थितः कर्णः। गुरुराहितः एकलव्यः, जन्मना एव च योद्ध एषः।” नीचे लिखा है, “प्रभास हनू फौजी है। हमारे इतिहास के भूले हुए पन्नों से एक सिपाही की सबसे बहादुरी भरी कहानी।” फैंस इसे देखकर कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं। कोई कह रहा है, “बाहुबली वापस आ गया! तो कोई लिख रहा है, “वेटिंग बिगिन्स!”।

फिल्म फौजी की अनाउंसमेंट: Prabhas Birthday Surprise

प्रभास का जन्मदिन 23 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस खास दिन पर मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की। प्रोड्यूसर्स ने कहा कि यह फिल्म बड़े स्केल पर बनेगी। विजुअल इफेक्ट्स और सिनेमैटोग्राफी पर खूब पैसा लगेगा। दर्शकों को एक डुबोने वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। प्रभास को रिबेल स्टार” कहा जाता है। उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। फौजी भी वैसी ही पावरफुल स्टोरी वाली लग रही है। डायरेक्टर का नाम अभी नहीं बताया गया, लेकिन प्रोडक्शन हाउस मिथ्री मूवी मेकर्स का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।

प्रभास की फिल्मों का जादू: बाहुबली से फौजी तक

प्रभास को बाहुबली से स्टारडम मिला। उस फिल्म में उनका योद्धा लुक आज भी याद किया जाता है। अब फौजी में भी वैसा ही इंटेंस अंदाज है। प्रभास की फैन फॉलोइंग साउथ से नॉर्थ तक है। सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। फौजी हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा लग रही है। इसमें प्रभास हनू फौजी बनकर लड़ेंगे। स्टोरी इतिहास के छिपे पन्नों से ली गई है। कास्ट में अभी सिर्फ प्रभास का नाम है। बाकी डिटेल्स जल्द आएंगी।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!