Jharkhand News: हटिया-राउरकेला रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 17 ट्रेनें प्रभावित, कई रद्द
बुधवार देर रात हुए इस हादसे के कारण इस व्यस्त रेल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
Jharkhand News: झारखंड में दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के अंतर्गत आने वाले हटिया-राउरकेला रेल खंड पर बुधवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस बेहद व्यस्त रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। यह हादसा बुधवार देर रात हुआ, जब मालगाड़ी हटिया से राउरकेला की ओर जा रही थी। पटरी से उतरने के कारण रेल की पटरियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
17 ट्रेनें प्रभावित, कई गाड़ियां रद्द और डायवर्ट
इस हादसे का सीधा असर इस रूट पर चलने वाली यात्री गाड़ियों पर पड़ा है। यह रेल खंड रांची को ओडिशा, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एक प्रमुख लाइन है। परिचालन बाधित होने से हजारों यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंस गए हैं। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
युद्धस्तर पर जारी है मरम्मत का काम
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी कर्मचारियों की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि परिचालन को सामान्य होने में अभी कई घंटे लग सकते हैं।
प्रमुख प्रभावित ट्रेनों की सूची (आंशिक)
| ट्रेन का नाम | वर्तमान स्थिति |
| हटिया-जगदलपुर एक्सप्रेस | रद्द |
| राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस | रद्द |
| टाटा-इतवारी एक्सप्रेस | रद्द |
| हावड़ा-मुंबई मेल (वाया टाटा) | मार्ग परिवर्तित (Diverted) |
| लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस | मार्ग परिवर्तित (Diverted) |



