
चक्रधरपुर/झारखंड: झारखंड के चक्रधरपुर कस्बे में रविवार को एक महिला का शव कूड़े के ढेर में जलता हुआ मिला। शव पश्चिमी सिंहभूम जिले के उप-मंडल कस्बे के व्यस्त भारत भवन चौक स्थित कूड़े के ढेर में मिला।
जब तक पुलिस मौके पर पहुँची, तब तक शव आधा से ज़्यादा जल चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
चक्रधरपुर थाने के प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के लोगों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। “प्रथम दृष्टया, ऐसा संदेह है कि महिला की हत्या की गई है और सबूत छिपाने के लिए शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी गई।”