https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
National

दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश का असर, बड़ी संख्या में उड़ानें डायवर्ट

डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई तेज बारिश का सबसे बड़ा असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर देखने को मिला। भारी बारिश और मौसम की खराब स्थितियों के कारण उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 70 प्रतिशत आगमन उड़ानों में देरी दर्ज की गई। इन विमानों को औसतन आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं लगभग 80 प्रतिशत प्रस्थान उड़ानों में भी करीब 40 मिनट की देरी देखने को मिली।

कई उड़ानें डायवर्ट

बारिश के चलते दृश्यता घटने और रनवे पर संचालन में दिक्कत के कारण दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें काठमांडू, पटना, रांची, मुंबई, गुवाहाटी, हैदराबाद, श्रीनगर, जोधपुर, गोवा, सिलिगुड़ी, दुबई और बेंगलुरु से आने वाली उड़ानें शामिल थीं।

दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दोपहर करीब 3:45 बजे से 5:00 बजे तक कुल 14 उड़ानें डायवर्ट की गईं। इन्हें लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। हालांकि, मौसम में सुधार आने के बाद इन विमानों को दोबारा दिल्ली लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया।

अचानक हुई देरी और उड़ानों के डायवर्जन के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, वहीं कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूटने से कई लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें: Bihar Job News: बिहार तकनीकी सेवा आयोग भर्ती 2025, 4654 पदों पर बंपर वैकेंसी, JE, वर्क इंस्पेक्टर, होस्टल मैनेजर के लिए आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!