अहमदाबाद विमान हादसे पर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराज हुआ AAIB, संयम बरतने की अपील

गुजरात के अहमदाबाद में बीते 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों की रिपोर्टिंग को लेकर भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने नाराजगी जाहिर की है। AAIB ने कहा है कि जांच पूरी होने से पहले ही विदेशी मीडिया संस्थान बिना पुख्ता सबूतों के निष्कर्ष निकाल रहे हैं, जो न केवल भ्रामक हैं, बल्कि जांच प्रक्रिया को प्रभावित भी कर सकते हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर उठे सवाल
AAIB की यह प्रतिक्रिया खास तौर पर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद सामने आई है, जिसमें दावा किया गया था कि हादसे के पीछे विमान के कैप्टन द्वारा ‘फ्यूल सप्लाई बंद’ करना मुख्य कारण था। रिपोर्ट में कॉकपिट में दोनों पायलटों के बीच हुई बातचीत को आधार बनाया गया है, जबकि AAIB ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
AAIB की अपील – संयम से करें रिपोर्टिंग
जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट का उद्देश्य केवल हादसे से जुड़े तथ्यों की जानकारी देना है, न कि किसी को दोषी ठहराना। अभी अंतिम जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।”
AAIB ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से संयम और जिम्मेदार पत्रकारिता की अपील की है ताकि जांच बिना किसी दबाव और पूर्वाग्रह के पूरी की जा सके।
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने भी जताई आपत्ति
इस रिपोर्ट को लेकर भारत में पायलट समुदाय में भी नाराजगी है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) के अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को निराधार बताया और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक दावों से पायलटों की छवि और पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचती है।
हादसे में 260 लोगों की गई थी जान
यह हादसा 12 जून को तब हुआ था जब एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में 242 यात्री और क्रू समेत कुल 260 लोग सवार थे। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हो गया, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई थी।
जांच एजेंसी AAIB ने दो टूक कहा है कि जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट में ही हादसे के असली कारण और जिम्मेदार पक्षों की जानकारी दी जाएगी। तब तक किसी भी पूर्वधारणा या अपुष्ट तथ्यों पर आधारित रिपोर्टों से बचना ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में मई-जून में क्यों बढ़ता है अपराध? ADG कुंदन कृष्णन ने बताया कारण