बम बनाने में माहिर आतंकी अबूबकर सिद्दीकी गिरफ्तार, जाकिर नाइक से गहरा सम्बन्ध!

आंध्र प्रदेश पुलिस को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी अबूबकर सिद्दीकी को बम बनाने का विशेषज्ञ बताया जा रहा है। अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम माना है।
कट्टरपंथ की ट्रेनिंग देता था आतंकी
कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) कोया प्रवीण ने बताया कि सिद्दीकी सिर्फ आतंकी सोच रखने वाला व्यक्ति नहीं, बल्कि एक प्रशिक्षक भी है, जो अपने जैसे विचार रखने वालों को विस्फोटक बनाने की तकनीक सिखाता था। DIG के अनुसार, “यह महज एक सामान्य संदिग्ध नहीं, बल्कि बहुत बड़ी मछली है, जो पूरे देश में घूम चुका है और अक्सर खाड़ी देशों की यात्राएं भी करता रहा है।”
जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सिद्दीकी भगोड़े इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की विचारधारा से गहरा प्रभावित था। उसके पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), इलेक्ट्रॉनिक टाइमर, और अन्य घातक विस्फोटक उपकरण तैयार करने की पूरी तकनीकी जानकारी थी।
छापेमारी में बरामद हुए दस्तावेज और डिजिटल सामग्री
5 जुलाई को की गई ताज़ा छापेमारी में पुलिस को किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन कई अहम दस्तावेज और पेन ड्राइव बरामद की गई हैं, जो आगे की जांच में उपयोगी साबित हो सकती हैं। इससे पहले 3 जुलाई को एक पार्सल बम को भी पुलिस ने समय रहते निष्क्रिय किया था, जो इन्हीं आरोपियों से जुड़ा हुआ था।
कई मामलों में भी रहा है आरोपी
DIG प्रवीण के मुताबिक, सिद्दीकी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। 2011 में वह मदुरै (तमिलनाडु) में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने की साजिश में शामिल था। इसके अलावा, बेंगलुरु में भाजपा के मल्लेश्वरम कार्यालय में हुए बम विस्फोट का भी वह मास्टरमाइंड रहा है।
अब जब सिद्दीकी जैसे प्रशिक्षित और अनुभवी आतंकी की गिरफ्तारी हुई है, तो जांच एजेंसियां उसकी देशभर में गतिविधियों और नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि उसके तार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से भी जुड़े हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ U19 मैच में रचा इतिहास, तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड