Post Views: 47
रांची :एसीबी की टीम ने गुरुवार को रांची सदर के सीओ मुंशी राम को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी को वादी द्वारा शिकायत मिली थी कि मुंशी राम जमीन संबंधित काम में घूस की मांग कर रहे हैं।
घटना का विवरण:
– वादी ने बताया कि मुंशी राम उससे घूस की मांग कर रहे थे
– वादी घूस देने को तैयार नहीं था
– एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया
– जांच में आरोप सही पाए गए
कार्रवाई के बाद, एसीबी मुंशी राम को अपने मुख्यालय ले गई और उनसे पूछताछ कर रही है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार जारी कार्रवाई का एक उदाहरण है।