https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Eastern StatesPoliticsState

पगड़ी पहने नजर आए अखिलेश यादव, बोले नेपाल की तरह सड़कों पर उतरेगी जनता…!

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। सपा कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय ने उन्हें मंच पर लाल पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सरदार के लुक में नजर आए अखिलेश ने कहा कि “लाल पगड़ी खुशी का प्रतीक है और अब खुशी लौटेगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने वाली है।”

इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले परिवारों को सम्मानित किया और कहा कि उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने किसानों की समस्याओं और मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज किसानों को न्याय नहीं मिल रहा।

अखिलेश ने कहा कि “सबसे ज्यादा आत्महत्याएं सीएम आवास के आसपास हो रही हैं, जो सिस्टम की संवेदनहीनता को दिखाता है।” उन्होंने पंचायतों में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

कानून व्यवस्था पर कड़ा हमला

सपा प्रमुख ने कहा कि कानून व्यवस्था और मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर यूपी की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी “करप्शन, किडनैप और डिजिटल अरेस्ट में पूरे देश में नंबर वन” बन गया है। लखनऊ नगर निगम को स्वच्छता में तीसरा स्थान देने वाली एजेंसी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “फर्जी आंकड़े देने वाली एजेंसी पर मुकदमा होना चाहिए।”

हाल ही में नेपाल में हुए राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर वोट की डकैती यूपी में हुई तो जनता नेपाल की तरह सड़कों पर उतर आएगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “यहां बाबा ने कब्जा कर रखा है।” साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह भाजपा का “जुगाड़ आयोग” नहीं बनेगा।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पाक के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, बोले- पाकिस्तान को कमजोर न आंके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!