Bihar Railway News: जन्माष्टमी पर मुंगेर को मिली बड़ी सौगात, आज जमालपुर से हावड़ा के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
जन्माष्टमी पर मुंगेर को मिली बड़ी सौगात, आज से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, 8 स्टेशनों पर ठहराव

Bihar Railway News: आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मुंगेर और आसपास के जिलों को रेलवे मंत्रालय ने बड़ा तोहफा दिया है। 16 अगस्त 2025 को ऐतिहासिक जमालपुर जंक्शन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे मुंगेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वंदे भारत एक्सप्रेस: तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर
नई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो अब जमालपुर से सीधे हावड़ा तक जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह में छह दिन, शुक्रवार को छोड़कर चलेगी। करीब 441 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत मात्र 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। यात्रियों को तेज रफ्तार और आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा। ट्रेन में आठ अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं, जिनमें एक एग्जीक्युटिव चेयर कार और सात चेयर कार होंगी। कुल 590 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जिसमें 44 सीट एग्जीक्युटिव चेयर कार में हैं और 546 चेयर कार में।
Bihar Railway News: क्या होगा रूट और कहाँ होगा ठहराव?
जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22310/22309) रास्ते में आठ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी: भागलपुर, बराहट, मंदार हिल, हांसडीह, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांति निकेतन। जमालपुर से ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में हावड़ा से सुबह 7:45 बजे छूटेगी और दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
क्या होगा किराया और कैसे करें बुकिंग?
ट्रेन की टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। यात्री IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप या रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट ले सकते हैं। चेयर कार के लिए किराया ₹1,290 और एग्जीक्युटिव चेयर कार का किराया ₹2,335 तय किया गया है।
व्यापारियों व मुसाफिरों को लाभ
मुंगेर, जमालपुर व आसपास के जिलों के व्यापारियों और विद्यार्थियों के लिए यह ट्रेन बेहद लाभकारी होगी। तेज सफर और आधुनिक सुविधाओं के चलते यात्री अब कम समय में ही हावड़ा पहुंच सकेंगे। छोटे और मध्यम व्यापारी भी कारोबार के सिलसिले में बड़ी राहत पाएंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
ट्रेन के उद्घाटन को लेकर मालदा रेल मंडल प्रशासन ने भव्य तैयारी की। स्टेशन की सुरक्षा, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, डीएम निखिल धनराज निपनिकर और पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद ने व्यवस्था का निरीक्षण किया।