Post Views: 299
- जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में जर्जर भवन ढहा, मलबे में दबे कई मरीज, राहत कार्य जारी
जमशेदपुर।शनिवार को जमशेदपुर स्थित साकची के एमजीएम अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया, जब मेडिसिन विभाग का पुराना और जर्जर भवन अचानक ढह गया। हादसे के वक्त वार्ड में मौजूद कई मरीज मलबे में दब गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
शनिवार अपराह्न करीब 3:45 बजे साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के पूर्व मेडिसिन विभाग का पुराना और जर्जर भवन अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब भवन के तीसरे तल्ले के पीछे का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ नीचे आ गिरा। इस हादसे में दूसरे तल्ले पर मौजूद चार लोगों के मलबे में दबने की सूचना है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरते समय तेज आवाज सुनाई दी और वार्ड में मौजूद कई मरीज अपने बेड सहित नीचे गिर गए। हादसे के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया गया है कि सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। दमकल और बचाव दल की टीमें मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं।
मरीजों और उनके परिजनों में इस हादसे के बाद भारी दहशत का माहौल है। सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल प्रशासन ने जर्जर भवन की मरम्मत या उपयोग बंद करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया।
अभी तक आधिकारिक रूप से घायलों या मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए जाने की संभावना है।
