बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर: दिसंबर में होगी BPSC TRE 4 परीक्षा ?

पटना: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा टीआरई 4 (Teacher Recruitment Exam 4) का आयोजन इस साल 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 के बीच किया जा सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्यभर में लगभग 27,910 शिक्षकों की बहाली की जाएगी। हालांकि, अभी तक बीपीएससी की ओर से इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीआरई 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा (STET Exam 2025) का आयोजन होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक चलेगी। परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होगी और परिणाम 1 नवंबर 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद बीपीएससी की ओर से 16 दिसंबर से टीआरई 4 परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, BPSC TRE 4 का परिणाम जनवरी 2026 (20 से 24 जनवरी के बीच) घोषित किया जा सकता है। परीक्षा और परिणाम की समयसीमा तय होने से अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है। कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं भी साझा की हैं।
बिहार में लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था। हाल की भर्तियों ने कई अभ्यर्थियों को अवसर दिए हैं और अब टीआरई 4 परीक्षा की तैयारी में छात्र जुट गए हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज गति से पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: PM Modi News: मेरी मां को गालियां दी गईं, बिहार की हर मां को बुरा लगा होगा, PM मोदी का छलका दर्द



