Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की बीड़ी-बिहार पोस्ट ने मचाया बवाल, बीजेपी ने कहा- 'फिर हद पार की'
केरल कांग्रेस की पोस्ट पर बीजेपी का हमला, कहा 'बिहार का अपमान'।

Bihar Chunav 2025: पटना, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केरल कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्ट में जीएसटी सुधारों को लेकर बिहार और बीड़ी की तुलना की गई, जिसे बीजेपी और जेडीयू ने बिहार का अपमान बताया। अब यह मुद्दा बिहार चुनाव में गर्माता जा रहा है। कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा था, बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता। यह पोस्ट जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले पर थी, जिसमें बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को बिहार का अपमान बताया। उन्होंने कहा – पहले पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही कांग्रेस का असली चेहरा है। जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने भी इसे शर्मनाक बताया और कहा बी से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो कांग्रेस के पास नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- कांग्रेस का बिहार विरोधी रवैया सबके सामने है। बी से बीड़ी और बिहार कहने वाले जान लें, सी से कांग्रेस और सी से करप्शन भी होता है। यह विवाद बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को नया मुद्दा दे रहा है।
Bihar Chunav 2025: बीजेपी-जेडीयू की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने इस पोस्ट को बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का अपमान बताया। संजय झा ने कहा, बिहार वह भूमि है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और संविधान का पहला मसौदा तैयार हुआ। कांग्रेस ने इस पोस्ट से न केवल बिहारवासियों बल्कि देश की गरिमा का भी मजाक उड़ाया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। बीजेपी ने इसे क्षेत्रीय गर्व का मुद्दा बनाकर विपक्ष पर हमला बोला है।
जीएसटी सुधारों का विवाद
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में बीड़ी पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया, जबकि सिगरेट और तंबाकू पर टैक्स 40% कर दिया गया। कांग्रेस की पोस्ट इसी सुधार पर थी, जिसमें उसने बिहार को बीड़ी से जोड़ा। यह पोस्ट बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी आरजेडी के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकती है। बीजेपी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से इस पर जवाब मांगा है।