Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने दोहराया लालू का पुराना अंदाज, बस्तियों में उतारा हेलीकॉप्टर
तेजस्वी यादव ने दोहराया लालू का अंदाज, बच्चे को हेलीकॉप्टर में बैठाया।

Bihar Chunav 2025: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 1990 के दशक में दलित बस्तियों में हेलीकॉप्टर उतारकर लोगों से मिलते थे । अब उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वही अंदाज अपनाया है। यात्रा मंगलवार को शुरू हुई, बेगूसराय में एक बच्चे को हेलीकॉप्टर में बिठाकर गिफ्ट दिए। यह वीडियो वायरल हो गया है, जो बिहार चुनाव में दलित वोटरों को जोड़ने की कोशिश दिखाता है।
लालू यादव जब मुख्यमंत्री बने, तो वे पीछड़े इलाकों में उतरते थे। वे कहते- आ जा सन, तोहर ललुआ उड़न खटोला पर चढ़के आइल बा। वे गावों में उतरकर लोगों को हेलीकॉप्टर राइड देते। तेजस्वी ने बेगूसराय में 9 साल के संतोष कुमार को हेलीकॉप्टर में बिठाया। बच्चे से नाम पूछा, पेन-चॉकलेट दिए और बोले- ठीक से खाना-खाना और अच्छे से पढ़ाई करना। यह 5 मिनट की बातचीत थी।
लालू का हेलीकॉप्टर जादू
1990 के दशक में लालू यादव दलित बस्तियों में उतरते थे। खेतों या मैदानों पर हेलीकॉप्टर लैंड करते। गमछा लहराकर लोगों से गले मिलते। जो कभी ट्रेन नहीं देखे, उन्हें राइड देते। पत्रकार संकरसन थाकुर की किताब ‘बंधु बिहारी’ में लिखा है कि यह गरीबों के लिए वरदान था। लालू का नारा भूरा बाल सफ करो ऊंची जातियों पर तंज था। इससे दलित-पीछड़े वोटर जुड़े।
तेजस्वी की यात्रा में दोहराव
तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा मंगलवार से चल रही है। बेगूसराय में हेलीकॉप्टर रुकवाकर बच्चे को बुलाया। वीडियो में बच्चा खुश नजर आया। तेजस्वी ने कहा कि यात्रा अधिकारों के लिए है। लेकिन यह लालू के स्टाइल जैसा लग रहा। विशेषज्ञ कहते हैं कि यह चुनावी रणनीति है। दलित वोटरों को लुभाने का तरीका। यात्रा 20 सितंबर को वैशाली में खत्म होगी।
चुनाव पर असर
यह अंदाज बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी को फायदा दे सकता है। आरजेडी दलित-मुस्लिम वोट पर निर्भर है। एनडीए नीतीश पर दांव लगा रहा। विपक्ष कहता है कि यह पुरानी चाल है। लेकिन वीडियो वायरल होने से तेजस्वी की छवि मजबूत हुई। यह घटना बिहार सियासत को नया रंग दे रही। अगर आप बिहार के हैं, तो यात्रा पर नजर रखें।