https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar newsPolitics
Trending

Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में 'टॉपर घोटाले' की एंट्री, मुख्य आरोपी बच्चा राय ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल, महुआ से मांगेगा टिकट

बिहार चुनाव, AIMIM में शामिल हुआ 'टॉपर घोटाले' का मास्टरमाइंड बच्चा राय, महुआ से ठोकी दावेदारी।

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले, राज्य की राजनीति में एक बेहद चौंकाने वाली और विवादास्पद एंट्री हुई है। 2016 के बहुचर्चित बिहार इंटरमीडिएट टॉपर घोटाले (Bihar Topper Scam) के मुख्य आरोपी बच्चा राय ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का दामन थाम लिया है। इस राजनीतिक घटनाक्रम ने बिहार में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है। AIMIM में शामिल होने के साथ ही, बच्चा राय ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी है।

ओवैसी की पार्टी का थामा दामन, महुआ सीट पर ठोका दावा

सूत्रों के अनुसार, बच्चा राय ने शनिवार को वैशाली में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ AIMIM की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान भी मौजूद थे। पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद, बच्चा राय ने ऐलान किया कि वह 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है और उसकी पहली पसंद महुआ विधानसभा सीट है।

कौन है ‘टॉपर घोटाले’ का मास्टरमाइंड बच्चा राय?

बच्चा राय का नाम 2016 में पूरे देश में तब सुर्खियों में आया था, जब बिहार इंटरमीडिएट टॉपर घोटाला सामने आया था। वह वैशाली के विशुन राय कॉलेज का प्रिंसिपल और मालिक था। उस पर पैसे लेकर अयोग्य छात्रों को टॉपर बनाने का आरोप लगा था। इसी घोटाले की एक ‘टॉपर’ रूबी राय ने एक इंटरव्यू में ‘पॉलिटिकल साइंस’ को ‘प्रोडिगल साइंस’ बताया था और कहा था कि इसमें खाना बनाने के बारे में पढ़ाया जाता है। इस मामले में बच्चा राय को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।

ओवैसी की ‘सिद्धांतों की राजनीति’ पर उठे सवाल

एक शिक्षा घोटाले के दागी आरोपी को अपनी पार्टी में शामिल करने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी AIMIM अब विरोधियों के निशाने पर आ गई है। RJD और NDA, दोनों ने ही इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। JDU और BJP ने इसे ओवैसी की ‘अवसरवादी राजनीति’ का प्रतीक बताया है और कहा है कि इससे AIMIM का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। वहीं, RJD ने भी हमला बोलते हुए कहा है कि जो पार्टी सिद्धांतों की बात करती है, वह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले को कैसे अपना सकती है।

महुआ में दिलचस्प होगा मुकाबला

बच्चा राय का महुआ सीट पर दावा ठोकना इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बनाता है। यह सीट RJD का गढ़ मानी जाती है और यहां से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी विधायक रह चुके हैं। अगर AIMIM बच्चा राय को यहां से टिकट देती है, तो मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा। माना जा रहा है कि बच्चा राय स्थानीय होने और अपनी जातिगत समीकरणों के कारण RJD के परंपरागत M-Y (मुस्लिम-यादव) वोट बैंक में बड़ी सेंध लगा सकता है, जिसका सीधा फायदा NDA के उम्मीदवार को मिल सकता है।

Sanjna Gupta
Author: Sanjna Gupta

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!