https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Bihar news

औरंगाबाद: सोन नदी में नाव पलटी, 6 लोग डूबे, चार शव बरामद, दो अब भी लापता

औरंगाबाद: बड़ेम रघुनाथपुर गांव के पास सोन नदी में शुक्रवार को एक छोटी नाव ओवरलोड होने के कारण पलट गई, जिसमें छह लोग डूब गए। हादसे के तुरंत बाद तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि शनिवार को दिनभर चलाए गए खोजी अभियान के बावजूद तीन का पता नहीं चल सका।

बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि लापता छह महिलाओं में से चार के शव बरामद किए जा चुके हैं। दो महिलाएं अभी भी लापता हैं और माना जा रहा है कि उनकी भी मौत हो गई है।

शुक्रवार को करीब 18-20 किसान, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं, आलू की खेती के लिए नदी के बीच स्थित टीले पर जा रहे थे। नाव में लोगों की संख्या तय सीमा से अधिक थी। नदी की तेज धार और नाव में अधिक भार होने के कारण यह अचानक पलट गई। इस हादसे में 10-12 लोग तैरकर या ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर आ सके, जबकि छह लोग लापता हो गए।

घटना के तुरंत बाद ही सलीम अंसारी की बेटी तमन्ना परवीन और योगेंद्र लाल की बेटी काजल उर्फ छोटी कुमारी के शव बरामद किए गए। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने चितरंजन पासवान की पत्नी सबिता देवी का शव बरामद किया।

नाव हादसे में लापता सुरेंद्र चौरसिया की 18 वर्षीय बेटी मंजू कुमारी की तलाश अभी भी जारी है। परिजन और गांव वाले उसकी खोज में जुटे हैं। इसी हादसे में संजय चौधरी की पत्नी रंजीता देवी और नरेश चौधरी की बेटी सोनी कुमारी भी लापता हैं। उनके परिवार अत्यंत सदमे में हैं।

तमन्ना परवीन की बहन तराना ने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। नाविक ने आश्वासन दिया था कि सभी को सुरक्षित पार कराएगा, लेकिन नदी की तेज धार के कारण नाव पलट गई। तराना ने अपनी बहन को डूबते देखा और खुद को बचाने के लिए किसी और को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकली।

एसडीआरएफ की टीम अब भी लापता दो महिलाओं की तलाश में लगी हुई है। ग्रामीण भी उनकी खोज में मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: धनबाद में प्रेम प्रसंग का खौफनाक घटना, प्रेमिका के नाना ने प्रेमी की हत्या की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!