दिवाली से पहले केंद्र सरकार का बड़ा तोहफ़ा, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी

त्योहारी सीज़न से पहले केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55% से बढ़कर 58% हो गया है। यह संशोधन 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।
सरकार ने बताया कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जाएगा। यानी दिवाली से ठीक पहले कर्मचारियों के खातों में अतिरिक्त रकम पहुंचेगी। इससे त्योहारी खरीदारी पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
किसे होगा लाभ?
यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स पर लागू होगी। इस फैसले से लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।
यह इस साल का दूसरा डीए हाइक है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में साल में दो बार संशोधन करती है—जनवरी और जुलाई में। CPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आंकड़ों के आधार पर डीए और डीआर तय किए जाते हैं। हालांकि अक्सर घोषणा देर से होती है, लेकिन बकाया भुगतान कर्मचारियों को राहत दे देता है।
सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?
-
जिनकी बेसिक सैलरी ₹30,000 है, उन्हें हर महीने ₹900 अतिरिक्त मिलेगा।
-
₹40,000 वेतन वालों को प्रति माह ₹1,200 की अतिरिक्त राशि मिलेगी।
-
तीन महीनों का बकाया कुल ₹2,700 से ₹3,600 तक होगा।
यह राशि त्योहारी सीज़न में कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
8वें वेतन आयोग से पहले का अंतिम संशोधन?
जानकारों का मानना है कि यह डीए बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम हो सकती है। जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है।
केंद्र सरकार के इस फैसले से दिवाली और दशहरा से पहले करोड़ों परिवारों की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। यह कदम न केवल कर्मचारियों की जेब मजबूत करेगा, बल्कि त्योहारी सीजन में बाजार की रौनक भी बढ़ाएगा।



