
लखनऊ (यूपी), लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पांच अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ‘देश विरोधी’ बयान देने के आरोप में शनिवार को यहां एक कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई।
शिकायत में आरोप है कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह ‘भारत देश के खिलाफ लड़ रहे हैं’। MP-MLA कोर्ट के विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) आलोक वर्मा ने शिकायत पर संज्ञान लिया है और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के लिए 1 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख तय की है।
यह शिकायत सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नृपेंद्र पांडेय ने की है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राज्यसभा सदस्य केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश का भी नाम है।