Post Views: 85
- पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाले झारखंड निवासी के पोस्ट से मचा बवाल, कार्रवाई की मांग तेज
बोकारो।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में शोक का माहौल है, वहीं झारखंड के बोकारो निवासी मोहम्मद कासिम ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर देशवासियों को आक्रोशित कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। जहां इस दर्दनाक घटना से पूरा देश सदमे में है, वहीं झारखंड के बोकारो निवासी मोहम्मद कासिम ने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है।
मोहम्मद कासिम ने उर्दू में एक पोस्ट कर पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया है। उसका यह पोस्ट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग उठाई है।
पोस्ट के वायरल होने के कई घंटे बाद तक स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं, भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
भाजपा के वरिष्ठ विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाते हुए लिखा कि उन्होंने बोकारो एसपी को इस गंभीर मामले की जानकारी दे दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद कासिम उर्फ @MNQUASMIMD नामक व्यक्ति सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक और हिंदू विरोधी पोस्ट कर रहा है, जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का खतरा है।
सीपी सिंह ने आगे लिखा कि बोकारो एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
इस घटना के बाद झारखंड में कानून व्यवस्था और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
