Post Views: 40
राजस्थान:जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात करीब 9:30 बजे शास्त्री नगर निवासी उस्मान खान (62) द्वारा नशे की हालत में चलाई जा रही क्रेटा कार ने भीषण तबाही मचाई। यह वाहन नाहरगढ़ थाना चौराहे से शुरू होकर संतोषी माता मंदिर तक करीब 7 किलोमीटर के दायरे में बेतहाशा दौड़ता रहा, जिससे दो पैदल यात्रियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में ममता कंवर (50), अवधेश पारीक (37) और वीरेंद्र सिंह (48) शामिल हैं, जबकि घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार ने सबसे पहले एक स्कूटी और राहगीरों को टक्कर मारी, जिसके बाद ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी। संतोषी माता मंदिर के पास कार के नीचे एक बाइक फंस गई, लेकिन ड्राइवर ने वाहन को रोकने के बजाय आगे बढ़ा दिया, जिससे सड़क पर चिंगारियां निकलने लगीं और माहौल दहशतभरा हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कार का बेकाबू होना साफ देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार आरोपी उस्मान खान ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाई है और वह घटना के समय नशे के प्रभाव में था।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और टायर जलाकर रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की। भीड़ ने पुलिस द्वारा जब्त की गई कार को भी तोड़-फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो एफआईआर दर्ज की हैं और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नशे की पुष्टि की है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से तेज रफ्तार वाहनों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। घटनास्थल पर अब भी खून के निशान और कार के टुकड़े बिखरे हुए हैं, जो इस भीषण हादसे की गवाही दे रहे हैं।
