Search
Close this search box.

पीयूसीएल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए दीनानाथ पेंटे, तीन प्रस्ताव पारित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : लोक स्वांतन्त्र संगठन ( पी यू सी एल ), झारखंड राज्य का कन्वेन्शन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न हुआ । कन्वेन्शन मे आगामी दो वर्षों के लिए कार्य योजना निर्धारित करते हुए कई पिछले प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हे जारी रखने की संपुष्टि की गई तथा नए प्रस्ताव पारित किए गए।

पारित किए नए प्रस्ताव निम्नलिखित हैं :-
1. बिना किसी राजनीतिक दल को समर्थन या उनकी आलोचना किए हुए सांप्रदायिकता व मानवाधिकार हनन के किसी भी मामले मे अन्य समान विचार के संगठनों से सामंजस्य कर साथ सहयोग करेंगे ।
2. विचाराधीन बंदियों के मानवाधिकार हनन तथा जेल व नयायिक सुधार की दिशा मे निरन्तरता मे काम करते रहने की आवश्यकता है ।
3. राज्य के नए इकाई के रूप मे घाटशिला इकाई के गठन की संपुष्टि की गई । अब यह स्वतंत्र इकाई है जो पहले पूर्वी सिंहभूम मे जमशेदपुर इकाई के अंतर्गत कार्यरत थी।

सम्मेलन मे पूर्व महासचिव अरविन्द अविनाश द्वारा नई समिति को कार्यभार सौंपा गया तथा पिछली समिति के उपाध्यक्ष सोलोमन द्वारा राज्य की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

नई निर्वाचित निम्नलिखित समिति समिति ने अपना कार्यभार संभाला :
अध्यक्ष – दीनानाथ पेंटे
महासचिव – शशि सागर वर्मा

उपाध्यक्ष – दशरथ महतो
विनोद कुमार पॉल
डा. सुप्रीओ भट्टाचार्य
डा. पी एम टोनी
सचिव – जितेंद्र कुमार
संगठन सचिव – निषाद खान
संजय कुमार बोस
कोषाध्यक्ष – कमलेश साव
सभा संचालित करने का कार्य भारत भूषण चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुमारी लीना ने किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें