crime
Female employees were targeted:दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट

- हथियार के बल पर 25 हजार लेकर फरार हुए तीन बदमाश
- महिला कर्मचारियों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत हाता के समीप स्थित सुमोना एचपी फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने पहले 300 रुपए का पेट्रोल भरवाया और फिर पिस्तौल की नोक पर पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये लूट लिए।

लूट के वक्त ड्यूटी पर तैनात दो महिला कर्मचारी—दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार—मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें अपराधियों ने धमकाकर कैश काउंटर से रुपये ले लिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने 500 का नोट देकर पेट्रोल भरवाया और बचे हुए 200 रुपये लेने के बहाने रुक गए। तभी एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर महिला कर्मचारियों को डराया और कैश काउंटर से नकदी निकाल ली। लूट के बाद तीनों बदमाश हवा में पिस्तौल लहराते हुए हाता की दिशा में भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों के चेहरे साफ देखे जा सकते हैं।




