
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यह कदम उनके कैफे पर दो बार हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद उठाया गया है। कपिल के रेस्तरां पर 8 अगस्त को हुई गोलीबारी पिछले एक महीने में दूसरी घटना थी। पहली वारदात 10 जुलाई को हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने ओशिवारा स्थित कपिल के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। कपिल शर्मा का यह कैफे 4 जुलाई को शुरू हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता सलमान खान से करीबी संबंधों के चलते कपिल शर्मा को निशाना बनाने की धमकी दी है। हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें करीब 25 राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई देती है। साथ ही, एक संदेश भी मिला — “हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन जवाब नहीं मिला, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी।”
गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पहला हमला 10 जुलाई को
पहली वारदात में कैफे के अंदर कुछ स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। मौके से एक खिड़की पर 10 से ज्यादा गोलियों के निशान और एक टूटा हुआ शीशा बरामद हुआ था। वहीं, 8 अगस्त की फायरिंग के अगले ही दिन बिश्नोई गैंग के कथित सदस्य ‘हैरी बॉक्सर’ ने एक ऑडियो संदेश जारी कर चेतावनी दी कि सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाया जाएगा। संदेश में यह भी कहा गया कि गैंग “किसी भी हद तक” जा सकता है।
ये भी पढ़ें:लोकसभा में पारित हुआ नेशनल स्पोर्ट्स बिल और एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, बीसीसीआई भी दायरे में