Search
Close this search box.

*हजारीबाग SDO पर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप, जिंदगी और मौत से जूझ रही अनीता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग : सदर एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ पत्नी को जलाकर मारने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता हैं। उन्होंने अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है।

भारत)हजारीबाग में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। यहां सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार के ऊपर उनके साले ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अशोक कुमार के साले राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन अनीता कुमारी को जलाकर मारने का कोशिश की गई है। राजू कुमार गुप्ता का कहना है कि उनकी 65 फीसदी जल गई है और अभी रांची के देव कमल हॉस्पिटल में जीवन और मौत से जूझ रही है।

लोहसिंघना थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि 26 दिसंबर को सुबह 08.45 बजे पूर्वाहन उसकी बहन अनीता कुमारी के पति सदर एसडीओ हजारीबाग ने फोन से सूचना दी गई की आपकी बहन जल गई है. इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया. आनन-फानन में पुनः फोन किया तो पता चला कि उनकी बहन को आरोग्यम हॉस्पिटल हजारीबाग से रेफर कर दिया गया है और उसे बोकारो बीजीएस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. जबकि घटना कैसे और कब हुई ये नहीं बताया गया.

राजू कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि घटना के बारे में पता करने में पता चला कि सुबह 07.00 बजे जब उसकी बहन बोकारो हॉस्पिटल पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसकी बहन का शरीर और मुंह काफी जल गया है. डॉक्टर से मिलने पर बताया गया कि अनीता कुमारी का 65 प्रतिशत भाग जल चुका है. वह बार-बार बोल रही थी कि उसके पति अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है.

आवेदन में कहा गया है कि अवैध संबंध के मामले को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में दोनों के परिवारों ने बैठ के बातचीत भी की थी. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर एक बार बीच में इसी मामला में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ. जिसके बाद उनके घर पहुंचने पर अशोक कुमार ने बोला कि जहां जाना है जाओ, मुझे फर्क नहीं पड़ता अनुमंडल पदाधिकारी हूं, सब को बर्बाद कर दूंगा. यही बात इनके पिता दुर्योधन साव, भाई शिवनंदन कुमार और रिंकू देवी ने भी धमकाते हुए कही.

लोहसिंघना थाना में एफआईआर दर्ज करने पहुंचे सदर एसडीओ अशोक कुमार के साले राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन अनीता कुमारी का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से 20 नवंबर 2011 में हुआ था. इनके दो बच्चे अभी हैं.मामले में एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आवेदक राजू कुमार गुप्ता के द्वारा प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच भी शुरू कर दी गई है। इसमें चार लोगों पर आवेदक ने आरोप लगाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai