Post Views: 44
उत्तर प्रदेश :गाजियाबाद में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को भी सिर्फ इसलिए मौत को गले लगा लिया, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके घर वालों को उसकी बीमारी के बारे में पता चले और इलाज में पैसा खर्च हो. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राधा कुंज इलाके का है. जैसे ही आस पड़ोस के लोगों को इस वारदात की सूचना मिली इलाके में हड़कंप मच गया.
कैंसर पीड़ित व्यक्ति का अनूठा कदम: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राधा कुंज इलाके में रहने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था. यह व्यक्ति लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में था.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बीमारी के बारे में किसी को नहीं बताया था. कैंसर के इलाज में खर्च होने वाली रकम को लेकर चिंतित होकर इस व्यक्ति ने खौफनाक कदम उठाया. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी की हत्या की फिर खुद को भी खत्म कर दिया.
“16 अप्रैल को थाना नन्दग्राम क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर स्वयं की भी जान ली गई. मौके से एक नोट मिला, जिसमें मृतक द्वारा बताया गया कि वह कैंसर से पीड़ित है,
जिसका उसके घरवालों को पता नही है. वह नहीं चाहता था कि इलाज में पैसे खर्च हो, इसलिए वह अपनी और अपनी पत्नी की जान ले रहा है. इस सम्बन्ध में जांच की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है.” -पूनम मिश्ना, सहायक पुलिस आयुक्त नन्दग्राम
मृतक व्यक्ति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के बिजौली गांव के रहने वाला था. पुलिस को मौके से दो पन्नों का एक नोट भी मिला है. नोट में कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने खुद को खत्म करने के पीछे की वजह बताई है.
नोट में पीड़ित व्यक्ति ने लिखा है, “मैं कैंसर से पीड़ित हूं. कैंसर के बारे में घरवालों को पता नही है. मैं नहीं चाहता कि इलाज में पैसे खर्च हो, इसलिए अपनी और अपनी पत्नी की जान ले रहा हूं. यह सब अपनी मर्जी से कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.”
