Trendingखेल-कूद

इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, रचा इतिहास

टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से एक बार फिर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। वापसी करते ही उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दरअसल, दूसरे टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद तीसरे मुकाबले में जैसे ही बुमराह मैदान पर लौटे, उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने कुल 27 ओवरों की कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 74 रन देकर 5 अहम विकेट झटके।

विदेशी ज़मीन पर रचा नया इतिहास

बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया। वह अब विदेशी सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह कारनामा 13वीं बार किया है, जबकि पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव ने विदेशी ज़मीन पर 12 बार पांच विकेट झटके थे। अब जसप्रीत बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर हैं, और उनके पीछे हैं भारत के अन्य दिग्गज गेंदबाज़।

बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में शानदार उपलब्धियां

बुमराह ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से अब तक वह भारत की तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 215 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 149 और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट झटके हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी का हाल

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 387 रन बनाए। इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई जो रूट ने, जिन्होंने शानदार 104 रनों की पारी खेली। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज़ों जेमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्से (56 रन) ने भी बहुमूल्य योगदान दिया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जसप्रीत बुमराह (5 विकेट), जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: हेल्थ सेक्टर में अडानी ग्रुप की एंट्री, मुंबई-अहमदाबाद से शुरू होंगे AI-बेस्ड सुपर हॉस्पिटल्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!