https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
Politics

बिहार चुनाव 2025: हेमंत सोरेन ने तोड़ा गठबंधन, JMM अकेले मैदान में उतरेगी-6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने लगे हैं। इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) इस बार बिहार में किसी गठबंधन के बिना अकेले चुनाव लड़ेगी। हेमंत सोरेन ने महागठबंधन से अलग होकर बिहार की 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है।

JMM ने बिहार में जिन 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, उनमें शामिल हैं —
चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, पीरपैंती और जमुई। इन इलाकों में झारखंड से सटे आदिवासी और मजदूर समुदाय की अच्छी खासी आबादी है, जिस पर JMM की पकड़ मजबूत मानी जाती है।

JMM के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी ने धनतेरस और प्रदोष तिथि जैसे शुभ अवसर पर यह घोषणा की है। उनका कहना था “झामुमो ने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है, लेकिन इस बार हमें सम्मान के बदले केवल इंतजार और अनदेखी मिली है। इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि अब वह अपने दम पर मैदान में उतरेगी।”

JMM नेताओं ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा “2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव में हमने राजद को 7 सीटें दी थीं और विजेता उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता को 5 साल तक कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

2024 में हमने राजद को 6 सीटें दीं, जिनमें से 4 जीते और एक को मंत्री पद भी मिला। हमने हमेशा राजद को सम्मान दिया, लेकिन बिहार में हमें बार-बार इंतजार का सबक पढ़ाया गया।
झामुमो सम्मान से समझौता नहीं करेगा, इसलिए अब हम स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे।”

हेमंत सोरेन संभालेंगे प्रचार की कमान

JMM ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी स्टार प्रचारक टीम भी घोषित कर दी है। प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभालेंगे।
उनके साथ कल्पना सोरेन, बंसत सोरेन, स्टीफन मरांडी, मोहम्मद ताजुद्दीन, हेमलाल मुर्मू, दीपक बिरूआ, विजय हांसदा (सांसद) और सुप्रियो भट्टाचार्य सहित 20 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

JMM के इस फैसले से महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वामदल-VIP) में खलबली मच गई है। जहां NDA ने सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा समय पर कर दी है, वहीं महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई है। कई सीटों पर RJD और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे विपक्षी एकता की तस्वीर धुंधली पड़ने लगी है।

ये भी पढ़ें: Astra Mk-II बनेगी और घातक: DRDO को PL-15 मिसाइल का ‘फॉर्मूला’ मिला, चीन की एडवांस्ड टेक को अपना बनाएगा भारत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!