Jharkhand Train Accident: सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, हावड़ा-मुंबई रूट ठप
झारखंड के सिमडेगा में कुरुकेल्गा-बामरा रेलखंड के बीच यह बड़ा हादसा हुआ। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।
Jharkhand Train Accident: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है। यह घटना कुरुकेल्गा और बामरा रेलवे स्टेशनों के बीच की है, जहां एक मालगाड़ी (Goods Train) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
Jharkhand Train Accident: कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा आज, बुधवार 29 अक्टूबर, को दोपहर के समय हुआ। मालगाड़ी कुरुकेल्गा स्टेशन से बामरा की ओर जा रही थी, तभी अचानक उसके 10 डिब्बे एक-एक करके पटरी से उतर गए। डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण रेल की पटरियां भी बुरी तरह उखड़ गई हैं और ओवरहेड तार (OHE) भी टूट गए हैं।
हावड़ा-मुंबई रूट ठप, कई ट्रेनें प्रभावित
यह हादसा हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन पर हुआ है, जो देश के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक है। इस derailment के कारण अप और डाउन, दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है।
कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
इस रूट पर चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन (Divert) किया गया है:
- रद्द की गई ट्रेनें (Cancelled Trains):
- TATA-ITR (टाटा-इतवारी) एक्सप्रेस
- HTE-JDB (हटिया-जगदलपुर) एक्सप्रेस
- ROU-JDB (राउरकेला-जगदलपुर) एक्सप्रेस
- डायवर्ट की गई ट्रेनें (Diverted Trains):
- HWH-CSMT (हावड़ा-मुंबई) मेल को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है।
- LTT-SHM (लोकमान्य तिलक-शालीमार) एक्सप्रेस को भी बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है।
रेलवे के अधिकारी मौके पर युद्धस्तर पर पटरियों की मरम्मत और डिब्बों को हटाने के काम में जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि रूट को सामान्य होने में अभी कई घंटे लग सकते हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



