https://whatsapp.com/channel/0029VajZKpiKWEKiaaMk4U3l
crimeEastern StatesState

आगरा: बेटी का वीडियो बनाने वाले किशोर को पिता ने उतारा मौत के घाट, 18 महीने बाद खुला राज

डेस्क: आगरा के मलपुरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। 18 महीने पहले एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी थी। अब डीएनए रिपोर्ट से राजफाश हुआ है।

पुलिस के अनुसार आरोपी हलवाई ने किशोर को अपनी दुकान पर बुलाकर पहले मफलर और फिर लोहे के तार से गला घोंट दिया। बाद में शव को ड्रम में भरकर भतीजे की मदद से खेत में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया। मृतक का मोबाइल खारी नदी में फेंक दिया गया जबकि बाइक मौके पर ही छोड़ दी गई।

घटना 18 फरवरी 2024 की है। किशोर शादी में वीडियो शूट करने गया था, तभी से लापता हो गया। कुछ दिन बाद सैंया क्षेत्र में अधजला शव बरामद हुआ, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। छह महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद कॉल डिटेल्स और फेसबुक मैसेंजर चैट से सुराग मिला।

नवंबर 2024 में मृतक के माता-पिता का डीएनए सैंपल लिया गया, जिसकी हाल ही में आई रिपोर्ट से पुष्टि हो गई कि अधजला शव लापता किशोर का ही था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि किशोर उसकी बेटी का वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये मांग रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था। पहले समझौते की कोशिश हुई लेकिन वह नाकाम रहा। दबाव बढ़ने पर आरोपी ने हत्या की योजना बनाई और भतीजे को भी इसमें शामिल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया और साउथ अफ्रीका जाने की तैयारी कर रहा था। उसने वीजा भी बनवा लिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे रद्द करा दिया गया। घटना में इस्तेमाल मफलर को आरोपी ने नष्ट कर दिया, जबकि तार पुलिस ने बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: रांची झारखंड में आज पेट्रोल डीजल के दाम, देवघर चतरा में सस्ता, बोकारो जामताड़ा में महंगा, जानें अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!